भालखी गांव में हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी हाटू पर 151 फ़ीट बड़ा तिरंगा फहरा कर लौटे सचिन सुपुत्र सतबीर का सम्मान किया गया। सचिन ने हाटू पर 151 फ़ीट तिरंगा फहरा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।बेस्ट स्काउट से सम्म्मनित सचिन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। सम्मान समारोह में सरपंच राज सिंह, समाजसेवी कमलेश गोनी, बुधराम शर्मा ठेकेदार, संदीप शास्त्री, नरेंद्र, रामनिवास,प्रमोद, मास्टर प्रदीप, मस्टर जयप्रकाश, सतीश शास्त्री, धर्मचंद, गुलाब सिंह थानेदार, मांगेराम शर्मा, रविन्द्र हाथी माजरा तथा मास्टर धर्मपाल उपस्थित रहे।