हिसार मिल्ट्री कैंट में होने वाली सेना भर्ती में सीईई की परीक्षा अब 25 जुलाई को

सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी की आर्मी रिक्रुटमेंट रैली जो 14 मार्च 2021 से 5 अप्रैल 2021 तक हिसार मिलिट्री कैंट में आयोजित की गई थी, उसका सीईई अब 25 जुलाई 2021 को हिसार मिल्ट्री कैंट में होना सुनिश्चित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी एआरओ चरखी दादरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो उम्मीदवार अभी तक मेडिकल फिट घोषित हुए हैं उनको जिला अनुसार पुन: निम्म तिथि को नये एडमिट कार्ड भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा जारी किए जाएगें। रेवाड़ी जिला के उम्मीदवारों को 12 जुलाई 2021 प्रात: 10 बजे से, महेंद्रगढ़ जिला के उम्मीदवारों को 13 जुलाई 2021 को प्रात: 10 बजे से, भिवानी जिला के उम्मीदवारों को 14 जुलाई 2021 प्रात: 10 बजे से तथा चरखी दादरी जिला के उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2021 प्रात: 10 बजे से जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदारों को पहले से एडमिट कार्ड जारी किया गया था वो सभी उम्मीदवार अपना पुराना एडमिट कार्ड उपरोक्त तिथि को नया एडमिट कार्ड लेने से पहले सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी जमा करें। सभी उम्मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि आपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं आधार कार्ड साथ में लेकर आएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: