864 विद्यार्थियों को शिक्षा- खेल- विशेष प्रतिभाओं के लिए सम्मानित किया
रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल रेवाङी का शैक्षणिक प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2022-2023 स्कूल प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारम्भ रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। समारोह में सत्र 2022-2023 में कक्षा प्रथम से 12वीं कक्षा तक अपनी कक्षा में 80 प्रतिशत अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को मैरिट और 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विशेष योग्यता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिसंबर माह में स्कूल में आयोजित अतीत से वर्तमान तक प्रदर्शनी में इतिहास कला, विज्ञान, तकनीक और साहित्य पर आधारित सराहनीय अनुकृतियों और परियोजनाओं को तैयार करने वाले छात्रों को स्मृति चिहन देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा बालभवन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले तथा टाइम्स ग्रुप इंटर स्कूल कांपटीशिन के विजेता छात्रों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 864 छात्रों को षैक्षणिक और पाठयसहगामी गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।