पटना नगर निगम को समय पर होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों बकाएदारों के खिलाफ अब पूरी तरह से सख्ती बरतने की तैयारी की जा रही है. दरअसल अब पटना नगर निगम बकाएदारों के घर पर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ पहुंचेगी और होल्डिंग टैक्स मांगेगी. मिली जानकारी के अनुसार निगम के द्वारा 11039 घरों और संस्थानों से होल्डिंग टैक्स वसूलने के लिए 15 दिनों का समय दिया है. लेकिन, समय पूरा होने के बाद अगर उन संस्थानों या घरों का होल्डिंग टैक्स नहीं पहुंचा तो नगर निगम की टीम एक बार फिर ढोल-नगाड़ों के साथ बकाएदारों को सूचना देगी.
बताया जा रहा है कि अगर इसके बाद भी बकाएदार टैक्स नहीं जमा कराएंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दरअसल पटना नगर निगम का 26.68 करोड़ रुपये होल्डिंग शुल्क बकाया है. निगम के द्वारा अपने बकाये की वसूली के लिए ढोल-नगाड़ो की टीम के साथ उनके आवास के पास विशेष अभियान चलाया जाएगा. और ससमय भुगतान नहीं करने पर कुर्की जब्ती भी की जाएगी. इस खास अभियान के द्वारा नगर निगम वर्षों से होल्डिंग टैक्स नहीं जमा कराने वाले अपने बकाएदारों से शुल्क वसूलने का काम करेगी.