गोरखपुर में इन दिनों एक अलग बीमारी सामने उभर कर आई है. अमूमन यह बीमारी पहले बुजुर्गों में देखी जाती थी. उनके अंदर ही इन बीमारियों के लक्षण मिलते थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस बीमारी से सबसे ज्यादा युवा प्रभावित हुए हैं. साइकोलॉजिस्ट के पास अपनी इस समस्या का समाधान पाने के लिए युवा आ रहे हैं. गोरखपुर में इन दिनों 20 से 40 साल के लोगों मे अल्जाइमर की समस्या सामने आ रही है. अपनी इस समस्या के समाधान के लिए यह लोग साइकोलॉजिस्ट से राय ले रहे हैं.
साइकोलॉजिस्ट की राय
अल्जाइमर डिजीज को लेकर साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर आकृति पांडे बताती हैं कि इस बीमारी से खासकर युवा लड़ रहे हैं. वो अपना खान-पान सही नहीं रखते हैं, जिससे उनके अंदर कीमोटॉक्सिन अधिक पाए जाते हैं और इसके लॉन्ग टाइम साइड इफेक्ट होते हैं. इसके अलावा स्ट्रेस लेना, अच्छी नींद नहीं लेना, सेल्फ केयर नहीं करना इस डिजीज में यह सब मेन कारण है. वहीं पहले यह डिजीज 60 साल के लोगों में पाई जाती थी, लेकिन अब यह मिड एज में भी देखने को मिल रही है.