एक गलती की सजा कितनी बड़ी हो सकती है, इसका जीता-जागता उदाहरण बन गया है मालदीव. भारतीयों पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद मालदीव ने अपनी गलती सुधारने की लाख कोशिशें की, लेकिन मामला हाथ से निकलता जा रहा है. लक्षद्वीप वर्सेज मालदीव की इस लड़ाई में कोई मुकाबला ही नहीं दिख रहा. हालात संभालने के लिए मालदीव ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया, फिर भी भारतीय मुंह उठाकर नहीं देख रहे. आलम ये है कि घूमने वालों ने अब लक्षद्वीप में ही ऑप्शन तलाशने शुरू कर दिए हैं और ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी खोज 3,400 फीसदी बढ़ गई है.
इस पूरे विवाद से पहले तक मालदीव भारतीयों के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में शामिल था. हर साल लाखों भारतीय वहां घूमने जाते थे. मालदीव ने खुद कहा है कि उसके 44,000 परिवारों पर अब संकट आ गया है. भारत और भारतीयों की नाराजगी की वजह से उसका पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल पर भी लोगों ने मालदीव में घूमने के ऑप्शन तलाशने बंद कर दिए हैं. इसके बजाए लक्षद्वीप की सर्च 34 गुना से भी ज्यादा बढ़ गई है.
चौंका देंगे आंकड़े
ऑनलाइन ट्रैवल बुकिंग मार्केट पर 50 फीसदी से ज्यादा कब्जा रखने वाले पोर्टल मेकमाईट्रिप (MakeMyTrip) ने बताया कि बीते एक सप्ताह में लक्षद्वीप की इंक्वायरी 3,400 फीसदी बढ़ गई है. सैलानियों की बेरुखी को देखते हुए और उन्हें आकर्षित करने के लिए ट्रैवल एजेंट्स ने भी मालदीव घूमने का खर्चा 40 फीसदी तक कम कर दिया है.
कितना कर दिया मालदीव का पैकेज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से मालदीव का 3 दिन का पैकेज जो पहले 70 हजार रुपये तक रहता था, अब गिरकर 45 हजार पर आ गया है. कुछ ट्रैवल एजेंट तो इससे भी कम में मालदीव घुमाने का ऑफर दे रहे हैं. मेकमाईट्रिप की वेबसाइट के अनुसार, मालदीव में 3 दिन और 4 रातों का पहले जो पैकेज 2,29,772 रुपये था, वह अब गिरकर 1,31,509 रुपये पर आ गया है. इसमें दोनों तरफ के फ्लाइट का खर्चा भी शामिल है. इतने ही समय का एक और पैकेज जो पहले 2.03 लाख रुपये का था, अब गिरकर 1,16,258 रुपये हो गया है.
फ्लाइट का किराया भी कम
ऐसा नहीं है कि सिर्फ टूर के पैकेज में ही गिरावट आई है. मालदीव के लिए भारत से फ्लाइट का किराया भी कम हो गया है. पहले जो किराया 20 हजार रुपये एक तरफ का रहता था, अब वह गिरकर 12 से 15 हजार पर आ गया है. MakeMyTrip की वेबसाइट पर तो दिल्ली से मालदीव का किराया सिर्फ 8,215 रुपये दिख रहा, वो भी 17 जनवरी को. इसी डेट में अगर आप दिल्ली चेन्नई का किराया देखें तो 8,245 रुपये दिख रहा है.
पर्यटकों में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा
अगर मालदीव के कुल पर्यटन उद्योग की बात करें तो यहां भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा नजर आती है. साल 2023 में मालदीव घूमने जाने वाले कुल 18.42 लाख पर्यटकों में भारतीयों की संख्या 11.2 फीसदी थी, जबकि दूसरे नंबर पर 11.1 फीसदी के साथ रूस आता है. भारत से हर सप्ताह रोजाना मालदीव के लिए करीब 60 उड़ानों का संचालन होता है. एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस जैसी एयरलाइंस मालदीव के लिए फ्लाइट देती हैं. हालांकि, ताजा विवाद के बावजूद इन एयरलाइंस ने अपनी उड़ानों को अभी तक कैंसिल नहीं किया है.
8.64 करोड़ का नुकसान रोज
मालदीव को ताजा विवाद के बाद रोजाना बड़ी मात्रा में राजस्व का नुकसान हो रहा है. 2023 में दुनिया घूमने के मामले में भारतीयों की संख्या तेजी से बढ़ी है और 2030 तक भारत 4 पायदान पर पहुंच सकता है. बीते साल सिर्फ मालदीव में भारतीयों ने 38 करोड़ डॉलर (करीब 3,152 करोड़ रुपये) खर्च किए. इसका मतलब है कि अगर भारतीयों ने वहां जाना बंद कर दिया तो मालदीव को रोजना 8.6 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है.