वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने वाले को मिलेगा हेल्थ सप्लीमेंट
रणघोष अपडेट. हरियाणा से
1:02राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज लगवाने वालों को निशुल्क हेल्थ सप्लीमेंट्री देने का ऐलान किया है। हरियाणा एकमात्र ऐसा राज्य होगा जहां तीसरी डोज लगवाने वालों को फ्री हेल्थ सप्लीमेंट्री मिलेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी दिशा-निर्देश भी दे दिए हैं।अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में 100 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। अब कोविड का खतरा फिर बढ़ने लगा है। कोविड के खतरे को भांपते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए।