हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज सोमवार को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर यात्रा के दौरान एक बड़े हादसे से बच गए. अनिल विज अपनी सरकारी कार में सफर रहे थे कि अचानक उसका शॉकर टूट गया. गनीमत रही की ड्राइवर को इसका पता चल गया और उसने तुरंत गाड़ी को कंट्रोल करते हुए रोक दिया. इस हादसे में सभी सुरक्षित हैं. घटना के बाद विज ने सोशल मीडिया पर कार की तस्वीर करते हुए बताया, “अंबाला कैंट से गुरुग्राम जाते समय मर्सिडीज का शॉकर टूट गया. हादसे में बाल-बाल बच गया.”
कौन सी कार में सफर कर रहे थे अनिल विज?
हरियाणा के मंत्री जिस कार में सफर कर रहे थे, उसका नाम Mercedes-Benz E-Class E200 है. इस कार को करीब 4 साल पहले भारत में पहली बार लॉन्च किया गया था. पिछले साल 2021 में कार का अपग्रेड मॉडल लॉन्च किया गया था. यह भारतीय बाजार में मर्सिडीज की अब तक की सबसे सफल कारों में से एक है. भारत में इसके अब तक 46,000 से ज्यादा मॉडल बिक चुके हैं. कार की कीमत 73.66 लाख से 80.76 लाख रुपये के बीच है.
कैसे टूटा होगा शॉकर?
अब सवाल उठता है कि इतनी महंगी कार का शॉकर या सस्पेंशन कैसे टूट सकता है? आपको बता दें कि फिलहाल इस घटना पर कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, ड्राइविंग के दौरान शॉकर डैमेज होने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें खराब सड़क पर लगने वाले ज्यादा झटके, कार के टायरों का एलाइनमेंट बिगड़ना या बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलने पर भी अचानक किसी भी कार के शॉकर प्रभावित हो सकते हैं.
काफी सुरक्षित है यह कार
मर्सिडीज की यह कार सेफ्टी में काफी अच्छी है. इसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार मिले हैं. इसके सभी वेरिएंट में 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और यहां तक कि टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी मिलता है. इसके सेफ्टी फीचर्स में एक्टिव बोनट टेक्नोलॉजी, एक्टिव पार्किंग असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर भी शामिल हैं.