रणघोष अपडेट. देशभर से
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने मतदाताओं से 6 चुनावी वादे किए हैं। कांग्रेस ने वादा किया है कि राज्य में उसकी दोबारा सरकार बनते ही सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर कॉलेजों में पीजी तक की पढ़ाई निःशुल्क कर दी जाएगी। कांग्रेस ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उसकी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना शुरू कर दी जाएगी। कांग्रेस ने इस चुनाव में आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई वादे किये हैं। इसी में से एक वादा मुफ्त शिक्षा का भी है। पार्टी को इस बात का एहसास है कि निम्न और मध्य वर्ग के परिवारों की आय का एक बड़ा बजट बच्चों की शिक्षा में ही चला जाता है। ऐसे में मुफ्त शिक्षा का वादा कर पार्टी ने एक बड़े तबके को लुभाने का प्रयास किया है। अब देखना होगा कि इस वादे का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कितना असर होता है। इसी तरह से पार्टी ने छत्तीसगढ़ में ओबीसी मतदाताओं को लुभाने के लिए जाति गणना का कार्ड खेला है। पार्टी को भरोसा है कि राज्य की सबसे बड़ी आबादी वाला वर्ग ओबीसी है जो उसकी इस घोषणा से खुश होगा। पार्टी के नेता हाल के दिनों में कई बार जाति गणना की बात कह चुके हैं। शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बस्तर में दो बड़ी रैलियां की हैं। उन्होंने सबसे पहले उत्तर बस्तर की भानुप्रतापपुर सीट और फिर कोंडागांव के फरसगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कई वादे किये। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों का पैसा अडाणी को दो रही है।
मैं आपसे झूठे वादे नहीं करूंगा
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता नहीं चाहते कि गरीब का बेटा भी अंग्रेजी बोले। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार आर्थिक और सामाजिक, हर मोर्चे पर जनता के साथ खड़ी रही है। यही कारण है कि कांग्रेस पर जनता का भरोसा बरकरार है। उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार आ रही है।राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने आपसे बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया। मैं आपसे झूठे वादे नहीं करूंगा, क्योंकि मैं जो कहता हूं वो करके दिखाता हूं।