रणघोष अपडेट. देशभर से
कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं। हुआ यूं है कि अमित मालवीय ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के जूते के फीते बांध रहे हैं। मालवीय ने कहा था कि क्या कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसी परिपाटी की बात कर रहे थे। उनका ट्वीट सामने आने के बाद भंवर जितेंद्र सिंह ने उन्हें जवाब दिया और कहा कि सत्ताधारी बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख का यह ट्वीट पूरी तरह झूठा और मानहानि करने वाला है। भंवर जितेंद्र सिंह ने इस मामले में एक वीडियो जारी कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में चलने के दौरान उनके जूते के फीते खुले हुए थे और उन्हें इसका पता नहीं था।भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा, “राहुल गांधी ने मुझे आवाज दी और बताया कि तुम्हारे जूते के फीते खुले हुए हैं, आप गिर जाओगे। मैंने राहुल गांधी से कहा कि आप 2 मिनट रुक जाइए क्योंकि पीछे से भीड़ आ रही है। इसके बाद राहुल गांधी रुक गए, मैंने अपने जूतों के फीते बांधे और मैं आगे बढ़ गया।”
मानहानि के मुकदमे की चेतावनी
भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी वालों को यह नहीं पता है कि राहुल गांधी ने जो जूते पहने हैं उसमें फीते ही नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले परेशान होकर इस तरह की झूठी बातों को चला रहे हैं। भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि अमित मालवीय को इस पोस्ट को डिलीट करना चाहिए और राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए, वरना मैं इस मामले में मानहानि का मुकदमा करूंगा। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अमित मालवीय को आड़े हाथों लिया और राहुल गांधी के जूते की तस्वीर पोस्ट की। सुप्रिया श्रीनेत ने बताया कि राहुल गांधी के जूते में फीते नहीं हैं। श्रीनेत ने कहा कि मालवीय एक बार फिर झूठ बोलते हुए पकड़े गए हैं। बताना होगा कि कांग्रेस के द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा बीते दिनों राजस्थान में थी और भंवर जितेंद्र सिंह राजस्थान के अलवर से आते हैं। वह यूपीए की सरकार में मंत्री रहे थे। अब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में चल रही है और 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी।