भारत और मालद्वीव के बीच विवाद का असर अब सैलानियों पर भी दिखने लगा है. भारतीय ट्रैवल कंपनियां अब मालद्वीव की बुकिंग भी कैंसिल कर रही हैं और सैलानियों को लक्षद्वीप जाने के लिए प्रेरित कर रही हैं. इसके लिए ट्रैवल कंपनियों ने लक्ष्यद्वीप जाने के लिए खास पैकेज की भी शुरुआत कर दी है.
दरअसल, देश के दूसरे सबसे बड़े ट्रैवल पोर्टल ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) के को-फाउंडर प्रशांत पित्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, ‘हमारी कंपनी पूरी तरह भारतीय और मेड इन इंडिया है. हम मालदीव के साथ उपजे ताजा विवाद के बाद अपने देश और सरकार के साथ खड़े हैं. इसलिए हम भारतीयों से अपील करते हैं कि वे विदेश घूमने के बजाए भारत में घूमकर आएं.’
कैंसिल कर दी सारी बुकिंग
प्रशांत ने कहा, ‘मालदीव घूमने वालों में सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की होती है. हमारे पोर्टल ने ही बीते साल कुल 8 हजार करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसमें से बड़ा हिस्सा मालदीव घूमने वालों का भी था. लेकिन, ताजा विवाद के बाद हम मालदीव की सारी फ्लाइट कैंसिल कर रहे हैं. हमारे पोर्टल से मालदीव के लिए जो भी बुकिंग की गई है, सभी कैंसिल की जा रही है.’
आगे भी नहीं करेंगे बुकिंग
प्रशांत ने अपना गुस्सा यहीं तक नहीं दिखाया. उन्होंने आगे कहा, ‘अब हम मालदीव के लिए बुकिंग आगे भी नहीं करेंगे. हम सभी एयरलाइंस और ट्रैवल कंपनियों से भी आग्रह करते हैं कि वे मालदीव की बुकिंग रद्द कर दें और आगे भी वहां जाने के लिए बुकिंग न करें. भारत के इस अभियान में सभी ट्रैवल कंपनियों को हिस्सा लेना चाहिए और घूमने के लिए भारतीय डेस्टिनेशन को बढ़ावा देना चाहिए.’
लक्षद्वीप के लिए स्पेशल पैकेज
प्रशांत ने इसके साथ ही लक्षद्वीप के लिए स्पेशल पैकेज की भी शुरुआत कर दी है और लोगों से घूमकर आने की रिक्वेस्ट की है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पोर्टल पर लक्षद्वीप के लिए 5 नए पैकेज की शुरुआत की जा रही है. हम अयोध्या और लक्षद्वीप जैसे टूरिस्ट प्लेस को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी में हैं.’