डीसी अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को ग्रामीणों के आह्वïान पर मामडिय़ा आसमपुर में श्री कृष्ण समग्र गौशाला का अवलोकन किया। उन्होंने इस मौके पर गौशाला का भ्रमण किया और गायों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गौशाला को समय-समय पर हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि गौ माता का हमारी सभ्यता, संस्कृति तथा परम्पराओं से बहुत गहरा और पुराना नाता है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। हमारे धार्मिक ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और उसकी पूजा की जाती है। गाय को हमारे देश में समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना गया है। हमें गौ माता का पूरा आदर-सम्मान करते हुए गौ संरक्षण करना चाहिए जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रही है।डीसी ने कहा कि गौ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। गाय हमारा पोषण संवर्धन करने वाली है। गौमाता जन्म देने वाली माता के तुल्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गौमाता की रक्षा और पालन का सार्थक प्रयास किया है। इस उद्देश्य से राज्य में गौ सेवा आयोग बनाया गया है। प्रदेश में गाय की डेयरी के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। राज्य में देसी गायों के उत्थान सरकार द्वारा गाय पालकों को 25 हजार रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे पूर्व डीसी अशोक कुमार गर्ग ने गांव कढु भवानीपुर में पहुंचकर ग्राम पंचायत की भूमि का मौका निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, बीडीपीओ करतार सिंह, नायब तहसीलदार निशा तंवर, कानूनगो राकेश यादव, थाना प्रबंधक कृष्ण गौर, सरपंच अशोक यादव, गौशाला प्रधान विजय यादव, कैप्टन औमप्रकाश, ग्राम सचिव प्रदीप यादव, सोमवीर पटवारी सहित ग्रामीण व गौ भक्त उपस्थित रहे।