रणघोष अपडेट. देशभर से
दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट के मद्देनजर इजराइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भारत में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंगलवार शाम नई दिल्ली के चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन पीटीआई के अनुसार, इजराइल ने कहा कि यह विस्फोट शायद ‘आतंकी हमला’ हो सकता है।इजराइली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने पीटीआई के हवाले से कहा, “हम पुष्टि कर सकते हैं कि मंगलवार शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है।”इज़राइली राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के अनुसार, इज़राइली नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली जगहों (मॉल और बाज़ार) और पश्चिमी लोगों/यहूदियों और इज़राइलियों की सेवा के रूप में पहचाने जाने वाले स्थानों पर जाने से बचने की चेतावनी दी गई है। उनसे सार्वजनिक स्थानों (रेस्तरां, होटल, पब आदि सहित) में सतर्क रहने का भी आग्रह किया गया है।
इजराइली प्रतीक छिपाएं
इजराइल ने भारत में अपने नागरिकों से कहा कि खुले तौर पर इज़राइली प्रतीकों को प्रदर्शित करने से बचें, बल्कि उसे छिपाएं। बड़े पैमाने पर कार्यक्रमों में भाग लेने से परहेज करने और सोशल मीडिया पर यात्रा कार्यक्रमों के साथ-साथ वास्तविक समय में यात्राओं की तस्वीरों और विवरणों को प्रचारित करने से बचने का भी सुझाव दिया गया है।