वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में प्रशासन
सतना जिले के बड़खेरा गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि पीपीई किट, हैंड ग्लब्स और फेस मास्क को धोया जा रहा है। वायरल वीडियो के साथ एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि इन पीपीई किट, मास्क और ग्ल्ब्स को दुबारा इस्तेमाल के लिए धोया जा रहा है। इन्हें फिर से पैक कर बेचा जायेगा।समाचार एजेंसी ने एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक कारखाने जैसी जगह पर काफी संख्या में ग्लब्स, फेस मास्क और पीपीई किट रखे हुए हैं. कुछ लोग चेहरे पर मास्क लगाकर कुछ चीजों को टब में भरे पानी में धो रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों का रैकेट है जो इस्तेमाल की गयी इन चीजों को साफ कर दुबारा बेचता है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. एसडीएम राजेश साही ने एएनआई को बताया कि यह वीडियो बड़खेरा गांव में बायो वेस्टेज प्लांट का है। जहां हमारी एक टीम भेजी गयी है. उन्होंने जांच कर ली है। वे कल रिपोर्ट जमा करेंगे. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा इसमें कितनी सच्चाई है. अगर ये बात सच निकली तो इसमें शामिल लोगों पर जरूर सख्त कार्रवाई की जायेगी।