नवीन सिंहल बने अग्रवाल वैश्य समाज के रेवाड़ी विधानसभा अध्यक्ष

रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने नवीन सिंहल को रेवाड़ी विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया है। नवीन  सिंहल ने उनका आभार व्यक्त किया और पूरी जिम्मेवारी से काम करने का आश्वासन दिया है। नवीन सिंहल  ने बताया की उनका प्रयास होगा समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संगठन में लाएंगे और संगठन को मजबूत करेंगे। उनकी नियुक्ति पर योगेश गोयल, परवीन  बंसल, रजत  गुप्ता, महेश सिंहल, यतीश सिंहल ने बधाई दी ।