पीएम मोदी ने कहा, ईसाई समुदाय के साथ मेरा बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है

रणघोष अपडेट. देशभर से

पीएम मोदी ने सोमवार को ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कहा कि मैरी क्रिसमस। पीएम आवास में क्रिसमस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ईसाई समुदाय के साथ अपने लंबे जुड़ाव के बारे में भी बताया है। क्रिसमस पर हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईसाई समुदाय के साथ मेरा संबंध नया नहीं है। बहुत पुराना और आत्मीय नाता रहा है। गुजरात का सीएम रहने के दौरान ईसाई समुदाय और उसके नेताओं के साथ अक्सर मिलना-जुलना होता था। कुछ ही वर्ष पहले मुझे द होली पोप से मिलने का भी सौभाग्य मिला था। वह मेरी लिए वह एक यादगार पल था। उस मुलाकात में हमने इस धरती को बेहतर जगह बनाने के लिए सामाजिक सौहार्द, वैश्विक भाईचारे, जलवायु परिवर्तन और समावेशी विकास जैसे कई विषयों पर लंबे समय तक चर्चा की थी। पीएम ने कहा कि क्रिसमस के अवसर पर विश्व के लोगों और ईसाई समुदाय के लोगों को मेरी शुभकामनाएं हैं। मेरे लिए यह बहुत सुखद है कि इतने विशेष और पवित्र अवसर पर आप सभी मेरे निवास पर आएं। जब इंडियन माइनोरिटी फाउंडेशन ने यह प्रस्ताव रखा कि हम सब मिलकर क्रिसमस मनाएं को मैंने उनसे कहा कि क्यों न मेरे यहां मनाया जाए। इसके बाद ही यह कार्यक्रम बन गया। इस पहल के लिए मैं माइनोरिटी फाउंडेशन का आभारी हूं।

उन्होंने कहा कि क्रिसमस वह दिन है जब हम जीजस क्राईस्ट के जन्मदिन को सेलिब्रेट करते हैं। यह उनके जीवन संदेश और मूल्यों को याद करने का भी अवसर है। जीजस ने करुणा और सेवा के मूल्यों को जीया है। उन्होंने ऐसा समाज बनाने के लिए काम किया जिसमें सब के लिए न्याय हो और जो समाज समावेशी हो। हमारे देश की विकास यात्रा में यही मूल्य एक मार्गदर्शक की तरह हमें रास्ता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का फायदा हर किसी तक पहुंचे और कोई इससे अछूता ना रहे। ईसाई समुदाय के लोगों तक, विशेषकर गरीबों और वंचितों तक भी आज देश में हो रहे विकास का लाभ पहुंच रहा है।