पूर्व सैनिकों के लिए बड़ी खबर

सीएसडी कैंटीन कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य – प्रबंधक मेजर शिव कुमार


अब कैंटीन कॉर्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाना होगा कोसली कैंटीन प्रबंधक मेजर शिव कुमार ने बताया की विभागीय आदेशों के अनुसार सी अस डी कैंटीन कोसली के सभी भूतपूर्व सैनिको व् उनकी विधवाओं को कैंटीन कार्ड के साथ अपना पैन कार्ड लिंक करवाना होगा अन्यथा उनका कैंटीन कार्ड पांच लेनदेन के बाद बंद हो जाएगा । इसके लिए कैंटीन कोसली में अलग से सुविधा दी गयी है सभी लाभार्थियों को अपना पैन कार्ड व् कैंटीन कार्ड की कॉपी सी अस डी  कैंटीन कोसली  कार्यालय में जमा करवानी होगी जो भी पांच लेनदेन से पहले  अपना पैन कार्ड और कैंटीन कार्ड लिंक नहीं करवा पायेगा उसका कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा और वह आगे से किसी भी प्रकार की खरीदारी कैंटीन  से नहीं कर पायेगा। उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार सभी कैंटीन हितधारकों का कैंटीन कार्ड व् पैन कार्ड लिंक किया जा रहा है यह सुविधा कैंटीन में निशुल्क रहेगी सभी कैंटीन के ग्राहकों को निर्देश दिया गया है की वह किसी भी लेनदेन से पहले अपने कैंटीन कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करवाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो ।  गौरतलब है की कैंटीन कोसली में हजारो भूतपूर्व सैनिक व् उनका परिवार नियम के अनुसार खरीदारी करते है जो उन्हें केवल कैशलैस माध्यम से मिलती है ।  अब जिनका कैंटीन कार्ड पैन कार्ड से लिंक नहीं होगा उन्हें सामान व् मदिरा  पांच लेनदेन के बाद आबंटित नहीं की जायेगी।