प्राचार्य ने क्लस्टर बीकानेर के स्कूलों को नामांकन बढ़ाने हेतु प्रेरित किया

प्राचार्य मनोज कुमार ने  राजकीय विद्यालय बीकानेर, गंगायचा अहीर, गंगायचा जाट , भूरथल जाट तथा घासेडा के स्कूल मुखियाओं को अभियान चलाकर अधिकाधिक नामांकन हेतु प्रेरित किया। नामांकन अभियान के तहत मंगलवार भूरथल जाट  के राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय पहुंचकर क्लस्टर से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा अध्यापकों को अधिक से अधिक नामांकन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय का अवलोकन करते हुए  दिशा निर्देश दिए कि एक अभियान के तहत घर घर जाकर बच्चों का दाखिला सुनिश्चित किया जाए। प्राचार्य मनोज कुमार ने विद्यार्थियों के लिए मास्क भेट  कर अध्यापकों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया तथा  कोविड-19 के बचाव हेतु जारी प्रोटोकोल का पालन करने की अपील की। इस अवसर पर प्राध्यापक हर्ष कुमार, मुकेश कुमार,  मौलिक मुख्याध्यापक प्रदीप खनगवाल, अनिल कुमार,  राजेंद्र ,  मनोज कुमार, इंदिरा,  पूनम आदि अध्यापक उपस्थित रहे।