भाजपा युवा मोर्चा गढ़ी बोलनी अध्य्क्ष कृष्ण चोकन औऱ उनके साथ जिला सचिव आदिनायक गौड़ ने बुधवार राजकीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र कसौला में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बात चीत की तथा उनका धन्यवाद किया। जिला सचिव आदिनायक गौड़ ने कहा कि भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं और समाज को टीकाकरण तथा कोरोना के प्रति जागरूकता का काम निरंतर कर रही है। वार्तालाप के दौरान स्वास्थ्य कर्मि डॉ. राहुल यादव ने बताया के केंद्र कसौला मे 18+ टीकाकरण की विधि 50% आधार कार्ड से ओर 50% रजिस्ट्रेशन के माध्यम से जारी है