राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ के प्रांगण में मंगलवार जल शक्ति अभियान के अंतर्गत वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विजेंद्र सिंह श्योराण एवं नोडल ऑफिसर नंद भारद्वाज एवं प्राचार्य पवन भारद्वाज व उप प्राचार्य डॉक्टर ईश्वर चंद शर्मा व देवेंद्र बैरावास सहित वरिष्ठ जनों ने पौधारोपण किया ।इस दौरान एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थियों ने भी श्रमदान किया।