रानीपुरा की बेटी दिव्या चौधरी ने बोर्ड परीक्षा में सफलता का परचम लहराया

रणघोष अपडेट.अमरसर/शाहपुरा


20 मई को राजस्थान बोर्ड द्वारा बाहरवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । जिसमें रानीपुरा की बेटी दिव्या चौधरी ने 12वीं साइंस में 93.40 फीसदी मार्क्स हासिल कर गांव व स्कूल का नाम रोशन किया। दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया। दिव्या आनंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बेनाड़ जयपुर की छात्रा है। दिव्या के पिता सुभाष चंद ने भावुकता से कहा की आज मुझे बेहद ख़ुशी है की दिव्या ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से गांव व स्कूल का नाम रोशन किया । साथ ही उन्होंने कहा की हर माता पिता को अपनी बेटी को पढ़ाना चाहिए व उसके सपनों और लक्ष्य को पूरा करने में हर संभव प्रयास करना चाहिए । आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है । दिव्या ने भौतिक विज्ञान में 96 फीसदी, रसायन विज्ञान में भी 96 फीसदी, जीवविज्ञान में 98 फीसदी अंक हासिल किये । आपको बता दें की दिव्या साधारण परिवार से है व उनके पिता एक व्यापारी है।
इस साल 2,60,078 स्टूडेंट्स ने राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 2,58,071 ने राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा दी थी. बता दें कि कुल 2,52,205 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट मिलाकर कुल पास प्रतिशत 97.73 फीसदी रहा है (RBSE 12th Result 2024). वहीं, 1042 स्टूडेंट्स की सप्लीमेंट्री आई है. ये स्टूडेंट्स अपनी कॉपी रीचेक करवा सकते हैं. साथ ही बाद में राजस्थान बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 भी दे सकते हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. बता दें कि कुल 92,207 छात्राओं ने राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा दी थी. इनमें से 91,191 सफल हुई हैं. वहीं, 302 छात्राओं को सप्लीमेंट्री श्रेणी में रखा गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 98.90 फीसदी रहा है. 85,014 लड़कियां फर्स्ट डिविजन से पास हुई हैं, 5839 को दूसरी डिविजन मिली है और 7 को तीसरी.