सीए एसोसिएशन की अनूठी पहल, 11 गांवों में चलेगा पौधारोपण अभियान

कौनसीवास गांव मे पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।  जिसमें कृषि विज्ञान केंद्र, रामपूरा रेवाड़ी में कार्यरत  डॉक्टर कपूर सिहं (वरिष्ठ वैज्ञानिक, केवीके ) ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। मुख्य अतिथि डा. कपूर सिहं जी ने लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया एवं सीए अमित यादव (प्रधान सीए एसोसिएशन) ने सभी लोगो को गावं मे अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनके  समयसमय पर रखरखाव करने के लिए  प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात डॉक्टर सुधीर यादव (कृषि विकास अधिकारी, रेवाड़ी) ने  लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि हम 11 गांव की पंचायत में पौधारोपण का  कार्यक्रम आगामी महीनों में पूर्ण करेंगे, अंत में सरोज यादव (सरपंच कोनसीवास गांवने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए इस शुरूआत की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान  डॉ अनिल यादव ( मृदा वैज्ञानिक रामपुरा, रेवाड़ी) सीए जतिन सैनी, सीए  जितेश अग्रवाल, सीए आकाश गौड, पचं विक्रम उर्फ देवीलाल कौनसीवास गांवहेड मास्टर सुमित्रा प्राइमरी स्कूल कोनसीवास गांव एवं अन्य मौजूद रहे।