नवनिर्मित भव का किसी भी समय हो सकता है लोकार्पण, नये शिक्षा सत्र से होगें दाखिले प्रारंभ
कौशल विकास एवं औधौगिक प्रशिक्षण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता कौशल की ओर से कनीना उपमंडल के गांव सेहलंग में नवनिर्मित औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान का नाम स्वतंत्रता सेनानी हरद्वारी लाल राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान सेहलंग महेंद्रगढ होगा। इस बारे में विभाग की ओर से सभी औपचारिक्तायें पूरी कर ली गई हैं। करीब 8 करोड़ की लागत से छह एकड़ भूमि में तैयार किये गये इस भवन का सरकार की ओर से किसी भी समय लोकार्पण किया जा सकता है। माना जा रहा है कि चालू शिक्षा सत्र से यहां पर प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। जिससे युवाओं को कौशल विकास में आगे बएने का मौका मिलेगा जो रोजगार की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। स्वतंत्रता सेनानी स्व. हरद्वारी लाल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं विजीलेंस विभाग के एडीजीपी सुभाष यादव के नाना थे जिन्होंने देश को आजादी दिलाते समय आईएनए में रहते हुये अपने का साहस का परिचय दिया था। आजादी की लड़ाई के समय वे शहीद हो गये थे। गांव में उनका नाम अमर होने जा रहा है। उनकी वीरता के किस्से यादगार बने हुये हैं। ग्रामीण उनके जीवन से प्रेरणा ले रहे हैं। प्रशिक्षण संस्थान का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर होने से ग्रामीण रवि यादव, सत्यवीर यादव, विनीत कुमार, हनुमान सिंह, योगेंद्र सिंह, अनिल यादव ने हलका विधायक सीताराम यादव, सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा, सासंद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव,प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।