रणघोष अपडेट. देशभर से
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई या नहीं, क्या सीसीटीवी फुटेज से यह साफ़ हो सकता है? जहाँ सीएम हाउस के दरवाजे के पास की फुटेज सोशल मीडिया पर जारी कर दावा किया गया है कि उनके साथ बिल्कुल भी मारपीट हुई नहीं लगती है, वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा है कि मुख्य आरोपी विभव कुमार ने सबूत नष्ट करने के लिए 13 मई की घटना के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की होगी।13 मई की वह घटना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर मारपीट से जुड़ी है। इसी मामले में पुलिस ने अपने रिमांड नोट में कहा है कि मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का एक हिस्सा खाली दिख रहा है।स्वाति ने एफ़आईआर दर्ज कराई है कि दिल्ली के सीएम के आवास पर उनके साथ मारपीट की गई थी, उन्होंने दिल्ली पुलिस में दर्ज एफआईआर में केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को आरोपी बनाया है।एफ़आईआर में स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि कैसे विभव कुमार ने उन्हें 7-8 बार थप्पड़ मारे, बार-बार उनके सीने, पेट और उसके निचले हिस्से में लातें मारीं। उन्होंने इसमें अपने मासिक धर्म आने का ज़िक्र करते हुए कहा है कि वह हमला रोकने के लिए गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन आरोपी नहीं रुका। विभव कुमार को गिरफ्तार कर पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।