रणघोष अपडेट. हरियाणा
सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने घोषणा की ग्रुप ए व बी कैटेगिरी में भी एससी कर्मचारियों को प्रमोशन में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। सरकार की यह प्रक्रिया कुछ माह से चल रही थी। इसके तहत समय रहते सभी विभागों, बोर्ड एवं निगमों में इसे लागू करने के लिए पत्राचार शुरू हो गया था। सूत्रों के मुताबिक हरको बैंक में कुछ अधिकारियों ने इस पर अमल करने की बजाय पीछे के दरवाजे से प्रमोशन करने शुरू कर दिए हैं। इस बारे में राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने भी माना कि उनके पास भी इस तरह की शिकायतें आई थी। जिसे मुख्यमंत्री मनोहरलाल को अवगत करा दिया था। वे पुन: इस बारे में संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे और सीएम को भी सूचित कराएंगे।
बताया जा रहा है कि 11 अगस्त को हरको बैंक की विशेष मीटिंग में वरिष्ठता के आधार पर अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी करने को लेकर विचार हुआ। 17 अगस्त को राज्य सरकार की तरफ से सभी महकमों को पत्र जारी किया गया कि वे प्रमोशन का आधार सरकार द्वारा आरक्षित किए गए प्रावधान के तहत ही करना सुनिश्चित करें। सूत्रों के मुताबिक यह पत्र इसलिए जारी किया गया कि 21 जून 2023 को भी इस बारे में समय रहते सूचित कर दिया गया था कि वह अपने स्तर पर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन की प्रक्रिया को नहीं बढ़ाए। जिस पर कुछ जगह से अमल नहीं होने पर एवं आ रही शिकायतों के मद्देनजर पुन: पत्र जारी करना पड़ा। 28 अगस्त को विधानसभा में सीएम ने इसकी विधिवत घोषणा करके सभी अटकलों को विराम लगा दिया। इसके बावजूद हरको बैंक से कुछ अधिकारियों की तरफ से पीछे के दरवाजे से प्रमोशन करने को लेकर आ रही खबरें एवं सूचनाओं को लेकर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल भी गंभीर नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि इससे पहले भी उनके पास इस तरह की शिकायतें आई थी जिस पर उन्होंने सीएम मनोहरलाल को भी अवगत कराया था। बकायदा पत्र तक जारी किए गए। इसके बावजूद भी अगर सरकार के नियमों की अनदेखी करके प्रमोशन करने का प्रयास किया जा रहा है तो हम इसकी जांच कराएंगे। इसकी सत्यता को देखेंगे कि ऐसा किया गया है या नहीं।