रणघोष अपडेट. रेवाड़ी
हरियाणा टूरिज्म के चेयरमैन अरविंद यादव मंगलवार को अलग तेवर में नजर आए। उन्होंने राजीव चौक से आईओसी की तरफ जाने वाले मार्ग की खाली जमीन पर बनी झुग्गियों को हटाने पहुंची हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण रेवाड़ी की टीम की कार्रवाई का कड़ा विरोध किया। अरविंद यादव का कहना है कि इस मौसम में ये गरीब कहां जाएंगे। हुडा को जो अवैध कब्जे हटाने चाहिए जहां कार्रवाई करनी चाहिए वहां उसकी आंखें बंद हो जाती हैं। अरविंद यादव के कड़े विरोध के चलत हुडा को अपनी कार्रवाई बंद करनी पड़ी।

यहां बता दें कि हुडा राजेश पायलट चौक समेत अनेक स्थानों पर कई सालों से अवैध कब्जों को पूरी तरह से हटाने में नाकाम रहा है। यहां तक की जागरूक संगठनों ने पैरवी करते हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए अभियान चलाया। हुडा अपनी कार्यप्रणाली को लेकर हर समय विवादों में रहता है। झुग्गियों को हटाना बड़ी उपलब्धि नहीं है। उन्हें कभी भी किसी भी समय हटाया जा सकता है। सबसे बड़ा सवाल हुडा की जमीन पर पक्के अवैध कब्जे हैं जिसका सबसे मजबूत प्रमाण रेजागांला पार्क की जमीन पर अवैध तौर पर बस्ती का निर्माण करना तक शामिल है। जिसमें बकायदा बिजली और पानी की सप्लाई तक हो गई थी। जिसको लेकर काफी शोर मचा। तत्कालीन डीसी अशोक कुमार गर्ग ने अपने कार्यकाल में इन अवैध कब्जों को हटाने के लिए तमाम तरह की कार्रवाई की। कुछ कब्जों को छुड़ाया भी गया लेकिन अभी तक पार्क को अपनी पूरी जमीन नहीं मिली है। अरविंद यादव का यह कहना कि हुडा को जहां कार्रवाई करनी चाहिए वहां करती नहीं है। गरीबों का आशियाना उजाड़कर झूठी वाही वाही लेना चाह रही है। वे अवैध या अतिक्रमण के खिलाफ है। बारिश के मौसम में ये गरीब कहां जाएंगे यह देखना चाहिए। ऐसी नौबत नहीं आ रही थी कि इन्हें ऐसे हालात में हटाना पड़े। इसलिए नैतिकता एवं इंसानियत के नाते उन्हें मौके पर आकर हुडा की कार्रवाई का विरोध करना पड़ा।