1.15 लाख करोड़ का रिकॉर्ड GST कलेक्शन, लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ के पार

भारतीय अर्थव्यवस्था अब पटरी पर नजर आ रही है। जीएसटी कलेक्शन लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 रुपये रहा। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार गया और  नवंबर में लगातार दूसरे महीने यह आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार रहा। वहीं दिसंबर में भी यह आंकड़ा एक लाख करोड़ के पार रहा।

इस वित्त वर्ष में इतना रहा कलेक्शन

महीना जीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में
जनवरी 2020 110000
फरवरी 2020 105366
मार्च 2020 97,597
अप्रैल 2020 32,294
मई 2020 62,009
जून 2020 90,917
जुलाई 2020 87,422
अगस्त 2020 86,449
सितंबर 2020 95,480
अक्टूबर 2020 1,05,155
नवंबर 2020 1,04,963
दिसंबर 2020 1,15,174

दिसंबर 2020 के महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,15,174 करोड़ रुपये है, जिसमें सीजीएसटी 21,365 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 27,804 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 57,426 करोड़ रुपये और उपकर 8,579 करोड़ रुपये है (आयातित माल पर एकत्र  971 करोड़ रुपये)।

अक्टूबर महीने की तुलना में आई मामूली गिरावट

सरकार का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह नवंबर में 1.04 लाख करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, अक्टूबर की तुलना में जीएसटी राजस्व का आंकड़ा मामूली घटा है। अक्टूबर में यह 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था। नवंबर में जीएसटी संग्रह पिछले साल के समान महीने से 1.4 प्रतिशत अधिक है। नवंबर, 2019 में जीएसटी संग्रह 1,03,491 करोड़ रुपये रहा था।

कोरोना की वजह से प्रभावित हुआ था कलेक्शन

बीते वित्त वर्ष 2019-20 में 12 में से आठ महीनों में जीएसटी राजस्व एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से जीएसटी राजस्व प्रभावित हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *