चार शिक्षण संस्थानों के चुनाव में दो गुटों के 10-10 प्रत्याशी आमने सामने

4 प्रतियाशियो के साथ साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने की सम्भावना


आधिकारिक घोषणा 12 जनवरी को होने वाले चुनाव के बाद होगी


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

क्षेत्र की विख्यात शिक्षण संस्था पब्लिक एजुकेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा संचालित चार शैक्षणिक संस्थानों की कार्यकारिणी के आगामी 12 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिये 17 नवंबर को नाम वापिस लेने के अंतिम दिन दो गुटों के 10- 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये है जबकि 4 पदाधिकारियों के साथ साथ सभी कार्यकारिणी सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने की सम्भावना है क्योंकि इन सभी के सामने कोइ अन्य प्रत्याशी नही है। इन सभी के निर्विरोध चुने जाने की आधिकारिक घोषणा 12 जनवरी को होने वाले चुनाव के बाद ही की जायेगी।

चुनाव अधिकारी एडवोकेट राजीव अग्रवाल द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूची के अनुसार नाम वापसी के अंतिम दिन बाद केएलपी कॉलेज के प्रधान पद के लिये रिपुदमन गुप्ता सुनील भार्गव, उपप्रधान पद के लिए संदीप खंडेलवाल, सचिव पद के लिए अरविंद गुप्ता नरेश हंदूजा कोषाध्यक्ष पद के लिए उषा रुस्तगी हेमंत अग्रवाल मैदान में है। सतीश पब्लिक कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रधान के लिए एन के गुप्ता रजनीकांत सैनी , सचिव पद के लिए मोहनलाल गुप्ता संजय कालरा मैदान में है जबकि उपप्रधान के लिए सुधीर चौधरी कोषाध्यक्ष पद के लिए राजेंद्र गुलाटी के सामने कोई प्रत्याशी होने कारण इनके निर्विरोध चुने जाने की सम्भावना है।

इसी क्रम में आरडीएस पब्लिक गर्ल्स कॉलेज के प्रधान के लिए मुकेश भट्टेवाला घनशयाम डाटा, सचिव पद के लिए प्रवीण सांतोवाले नितिन गोयल के बीच मुकाबला होगा जबकि उपप्रधान पद के लिए मनीष अग्रवाल कोषाध्यक्ष के लिए प्रमिला भार्गव के सामने भी कोई प्रत्याशी होने के कारण इनका भी निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।

इसी क्रम में सतीश पब्लिक स्कूल के चेयरमैन के लिए अनिल रस्तोगी ऋषि सिंघल तथा प्रबन्धक के लिए सुरेश अग्रवाल अजय यादव के बीच मुकाबला होगा।