देश में चल रहे ऐतिहासिक किसान संघर्ष में अब राजस्थान और दक्षिण हरियाणा के किसान भी बड़े पैमाने पर शामिल होने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिए 13 दिसंबर को राजस्थान के कोने कोने से तथा दक्षिणी हरियाणा के सभी जिलों के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर से “दिल्ली चलो” की शुरुआत करेंगे। जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान) के नेता और संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय 7 सदस्य समिति के एक सदस्य योगेंद्र यादव ने इस इलाके के किसान से अपील की कि वह इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग ले। देश का किसान एक ऐतिहासिक संघर्ष में शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी के बाहर लाखों के साथ डेरा डालकर बैठे हैं। लेकिन सरकार अब भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। अब सरकार के कान खोलने के लिए दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के किसान को आगे आना होगा। हर परिवार से एक व्यक्ति को इस आंदोलन में भेजने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम इस आंदोलन से नहीं जुड़े तो आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान से किसान नेता सर्वश्री अमरा राम, बलवान पूनिया, राजाराम मील, कैलाश यादव, शेर मोहम्मद, कैप्टन दीप सिंह, कॉम रामचंद्र, रणजीत सिंह राजू, रमन रंधावा, सत्येंद्र मानव, के नेतृत्व में हजारों किसान शनिवार को ही कोटपूतली की दिशा में कुछ करेंगे, जहां से वे रविवार सुबह शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचेंगे। इसी तरह दक्षिणी हरियाणा से कॉमरेड सत्यवान, श्री दिलीप सिंह, श्रीमती राजबाला, सरपंच जगमाल, रमजान चौधरी, सलामुद्दीन, तालीम हुसैन, अनीस, दीपक पटौदी, शशि यादव के नेतृत्व में काफी किसान उन्हें शाहजहांपुर बॉर्डर पर मिलेंगे।