17 फरवरी तक चलेगा सडक़ सुरक्षा माह

–शराब पीकर वाहन न चलाए, यातायात नियमों का करें पालन: आरटीए सचिव गजेन्द्र सिंह


परिवहन विभाग हरियाणा के दिशानिर्देशानुसार 32वां राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा महीना जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है। आरटीए सचिव गजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग रेवाड़ी सडक़ सुरक्षा समिति सदस्यों द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 17 फरवरी तक सुरक्षा माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ऑटो चालकों, कैंटर, डम्पर, एम्बुलेंस चालकों दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों को बताते हुए वाहन चलाने वालों को सम्मान स्वरूप विभाग की टीशर्ट यातायात नियमों स्लोगन लिखित कप भेंट किए जा रहे है। गजेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि सभी अपने वाहनों को तीव्र गति से ना चलाये, किसी भी भारी वाहन को ओवरटेक ना करे, शराब पीकर कोई भी वाहन को ना चलाये, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करे। आरटीए सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा अभियान 17 फरवरी तक चलेगा, जिसमे स्कूलों में बच्चों, ऑटो, टैक्सी, ट्रक, बस चालकों सहित आमजन को यातायात के नियम बताकर उन्हें अपनाएं जाने का आग्रह किया जा रहा है। उन्होने कहा कि यातायात के नियमों का हमेशा सभी को पालन करना चाहिए। यह सडक़ सुरक्षा जारूकता अभियान पहले प्रत्येक वर्ष सप्ताह के रूप में मनाया जाता रहा है। अधिक से अधिक लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए महीने भर कार्यक्रम चलते रहेंगे। इस मौके पर सडक़ सुरक्षा समिति सदस्य रमेश वशिष्ठ ने वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए आग्रह किया कि दुपहिया वाहन चालक सैदव हेलमेट का प्रयोग करे, नाबालिक बच्चों को किसी भी प्रकार का वाहन ना चलाने दे, क्योंकि सडक़ सुरक्षाजीवन रक्षा का मंत्र है, सावधानी आपकी सुरक्षा अपनों की, क्योंकि आपका जीवन अनमोल है। इस अवसर एसआई नरेश कुमार, एसआई तिलक राज, एसआई जसबीर सिंह, क्लर्क अशोक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *