21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में प्रात: 7:00 बजे ऑनलाइन योग कार्यक्रम में ले भाग

ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डीसी ने वेबसाइट की लॉन्च

वेबसाइट  yogaday21.com पर करे रजिस्टे्रशन

–20 जून तक आयोजित किये जा रहे अभ्यास कार्यक्रम से भी जुड़े

अभ्यास कार्यक्रम प्रात: 7:00 बजे से 7:45 साय: 6:00 बजे से 6:45


रणघोष अपडेट. रेवाड़ी

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की तैयारी को लेकर सोमवार को उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली तथा जिलावासियों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी यशेन्द्र सिंह ने आज वेबसाइट  http://yogaday21.com  को भी लॉन्च किया ताकि घर बैठेे ऑनलाइन अधिक से अधिक भागीदारी हो।डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 20 जून तक प्रात: 7:00 से 7:45 बजे साय: 6:00 से 6:45 बजे तक योग अभ्यास कार्यक्रम कराएं जा रहे है उन्होंने बताया कि योग अभ्यास कार्यक्रम में लोगों को योग की बारीकियों के साथसाथ उन्हें योगिक क्रियाएं और प्राणायाम के जरिये स्वस्थ रहने के गुण सिखाए जा रहे है। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह पर 21 जून 2021 प्रात: 7:00 बजे से ऑनलाइन योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेबसाइट  http://yogaday21.com   के माध्यम से रजिस्टे्रशन कर इस विश्व योग दिवस में भाग लें। उन्होंने बताया कि वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपना नाम मोबाईल नंबर दर्शाना होगा। उन्होंने बताया कि जो ऑनलाइन योगा में भाग लेगा वह 21 जून को ऑनलाइन ही प्रतिभागी का प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकेगा।  डीसी ने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से उबरने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार मैदानों की जगह वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन योग सत्र आयोजित किए जाएंगे।  उपायुक्त ने कहा कि भारत में योग की उत्पत्ति लगभग 5000 वर्ष से भी अधिक समय पहले हुई थी। उन्होंने कहा कि योग के बिना विद्वान का भी कोई यज्ञकर्म सिद्ध नहीं होता। उन्होंने कहा कि वैदिक काल में यज्ञ और योग का बहुत महत्व था। उन्होंने बताया कि ब्रह्मचर्य आश्रम में वेदों की शिक्षा के साथ ही शस्त्र और योग की शिक्षा भी दी जाती थी। इस अवसर पर एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीमए कोसली होशियार सिंह, एसडीएम बावल संजीव कुमार, सीटीएम रोहित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, जिला खेल अधिकारी सुदेश कुमार, आयुर्वेद डॉ बंसत, योग आचार्य युद्घवीर राकेश, एडीआईओ सुनील, तहसीलदार प्रदीप देशवाल मनमोहन सहित नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *