जिले के लोगों को खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच करने के संबंध में जागरूक करने के लिए फूड एंड ड्रग्स विभाग द्वारा रेवाड़ी जिले में कलस्टर स्तर पर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैबोरेट्री लैब वैन लगाई गई है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि यह वैन जिला में 26 फरवरी तक उपलब्ध रहेगी, जिसमें कोई भी नागरिक इस मोबाईल लैब से अपने खाद्य पदार्थों का सैंपल जांच करा सकता है, उनके लिए उसी समय पर जांच रिपोर्ट तैयार करके दे दी जाएगी। प्रत्येक सैंपल के लिए नागरिक को 20 रूपये जांच रिपोर्ट के लिए देने होंगे। डीसी ने बताया कि यह टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता के संबंध में आम नागरिकों, थोक विक्रेताओ व दुकानदारों को जागरूक करने के साथ-साथ आमजन की खाने की आदतों तथा खाद्य पदार्थों को किस प्रकार संरक्षित किया जा सकता है। इस बारे में विशेष प्रशिक्षण भी देगी। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी जिले में यह मोबाईल लैब 2 फरवरी को सीएचसी बावल, 3 फरवरी को उपमंडल अस्पताल कोसली, 4 फरवरी को उपमंडल अस्पताल कोसली व बस स्टैण्ड कोसली, 5 फरवरी को पीएचसी धारूहेड़ा, 8 फरवरी को सब्जी मण्डी रेवाडी, 9 फरवरी को सीएचसी गुरावडा, 10 फरवरी को सीएचसी नाहड़, 11 फरवरी को सिविल अस्पताल रेवाडी व सेक्टर-3 व सेक्टर-4, 12 फरवरी को मॉडल टाउन पुराना कोर्ट रोड, 15 फरवरी को गांव बिकानेर व गंगायचा अहीर, 17 फरवरी को कुतुबपुर मौहल्ला, 18 फरवरी को मौहल्ला महावीर नगर कालाका रोड, 19 फरवरी को आनंद नगर तुर्कियावास रोड, 22 फरवरी मेन मार्किट बावल, 23 फरवरी को मेन मार्किट भगत सिंह चौक धारूहेडा, 24 फरवरी को मेन मार्किट डहीना, 25 फरवरी को मेन मार्किट खोरी, 26 फरवरी को सिविल अस्पताल रेवाडी में उपलब्ध रहेगी ताकि आस-पास के नागरिक सैंपल की जांच करा सकें।