4 जगह कौशल विकास केंद्र खुलेंगे, संत शिरोमणि सेन के नाम चौक और सड़क

रणघोष अपडेट. जींद

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने  जींद के एकलव्य स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की जयंती पर अनेक घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार जगह रोहतक, गुरुग्राम, हिसार और अंबाला में कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। सफल प्रयोग होने के बाद सभी जिलों में भी खोल दिए जाएंगे।

सीएम ने कहा की जींद में गोहाना रोड पर लघु सचिवालय के सामने का चौक संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से होगा। जेडी-7 रोड, जो सफीदों रोड पर दालमवाला से रोहतक रोड को मिलाता है, इस रोड का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज रोड रखा जाएगा। इसके अलावा हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में किसी भी एक बिल्डिंग का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखने की घोषणा की। उन्होंने भिवानी जिले में भी दो सड़कों और चौराहों का नाम संत शिरोमणि सेन महाराज के नाम से रखा जाएगा। इसके लिए पहचान करने के लिए आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री सेन जयंती पर चार दिसंबर को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन को सरकार के कैलेंडर में विशेष दिवस के रूप में अंकित किया जाएगा। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि सैन समाज के लोग सरकार बनाने में अपनी विशेष भूमिका निभाते हैं। सीएम से इस समाज के लोगों की सारी मांगों को पूरा करने का काम करें, क्योंकि ये जन्मजात स्किल्ड लोग हैं। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस सरकार ने सरकारी कार्यक्रम के माध्यम से सभी समाज के महापुरुषों को याद करने का काम किया है। आने वाले समय में सीएम मनोहर लाल को वंचित और गरीबों के उत्थान करने वाले के रूप में याद किया जाएगा। जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि साल 2014 से पहले जींद को बैकवर्ड कहा जाता था। पूर्व की सरकारें अपने एरिया के लिए काम करती थी। सीएम मनोहर लाल ने सबका विकास समान विकास को सार्थक करते हुए विकास करवाया। कार्यक्रम में जिला प्रधान राजू मोर, पूर्व विधायक प्रेमलता, नगर परिषद प्रधान अनुराधा सैनी, अमरपाल राणा, कर्मवीर सैनी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *