मिल्ट्री- सैनिक- राई स्पोट्रर्स स्कूलों में पढ़ने की आधारशिला बन गया भारती इंटरनेशनल स्कूल

एनडीए में सफलता और शिक्षा में लगातार टॉप पोजीशन का उदाहरण बनकर उभरा यह शिक्षण संस्थान


7 मार्च को स्कूल प्रांगण में होगी राष्ट्रीय स्तर की होगी प्रवेश परीक्षा


अपने बच्चों के बेहतर भविष्य को साकार करने के लिए उन्हें इस परीक्षा में शामिल होने के लिए जरूर लाए।


IMG20210224144853

रेवाड़ी शहर से 7 किमी की दूरी पर स्थित भारती इंटरनेशनल स्कूल एक बार फिर पूरी जिम्मेदारी ओर जवाबदेही के साथ एक बड़े विजन को लेकर अभिभावकों के पास आया है। 7 मार्च को स्कूल प्रांगण में कक्षा 3 से 12 वीं में दाखिला लेने के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अपनी स्थापना के पिछले 8 सालों के सफर में इस शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर 800 से ज्यादा बच्चों का देश के मिल्ट्री, सैनिक और राई इंटरनेशनल स्पोट्रर्स स्कूल में दाखिला हो चुका है। साथ ही हर साल एनडीए की परीक्षा में भी संस्थान सफलता की कर्मस्थली के तोर पर तेजी से उभरा है। स्कूल की संस्कृति- संस्कार और सोच में राष्ट्रीयता बिखरती है इसलिए हर विद्यार्थी की शारीरिक- मानसिक फिटनेस पर विशेष गौर किया जाता है। स्कूल की सफलता- विश्सनीयता और प्रतिष्ठा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान में स्कूल के हॉस्टल में हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड़, पश्चिम बंगाल समेत करीब 15 राज्यों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल कामयाबी की प्रयोगशाला बन चुका है। पिछले कुछ सालों से हरियाणा की टॉप टेन की सूची में शामिल होना प्रत्यक्ष प्रमाण  है। पिछले साल स्कूल से गांव टींट जिला रेवाड़ी की छात्रा प्राची शर्मा फिजिक्स- कैमिस्ट्री एवं मैथ यानि पीसीएम में हरियाणा टॉप कर चुकी है। खेलों में स्कूल के विद्यार्थी अपने जौहर का लोहा मनवा चुके हैं। विशेषकर बॉक्सिंग- कुश्ती में बच्चे स्टेट लेवल पर जिला रेवाड़ी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हमारी इस सफलता का श्रेय देश के विभिन्न राज्यों एवं क्षेत्रों से आ रहे उन सभी माता- पिता के विश्वास एवं बच्चों को सफल और देश का  बेहतर नागरिक बनाने के लिए दिन रात एक करने वाले समर्पित शिक्षकगण एवं स्टाफ को जाता है। इसे फिर दोहराने के लिए 7 मार्च को स्कूल में होने वाली परीक्षा में जरूर भाग ले। इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें। मोबाइल नंबर 9812444946, 9306375988, प्राचार्य ललित मोहन से

7082367072 पर संपर्क कर सकते हैं।

PAWAN SIR PHOTO

                                       पवन भारद्वाज, चेयरमैन,

भारती इंटरनेशनल स्कूल, बोडिया कमालपुर, रेवाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *