ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम से संबंधित भ्रांतियां की दूर

-मॉडर्न स्कूल में ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन, विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों की समस्या को किया दूर


वैश्विक महामारी के कारण सीबीएसई बोर्ड तथा हरियाणा बोर्ड की परीक्षा रद होने के कारण विद्यार्थियों के मन में अनेक प्रश्न चल रहे थे, कि इस बार किस पैटर्न के अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा, किस फार्मूला अनुसार विद्यार्थियों को अंक मिलेगे। विद्यार्थियों को इस प्रकार की समस्या से निजात दिलवाने के लिए गुरूवार को मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को उनकी समस्या ने निजात दिलवाया गया। विद्यालय के प्रेस प्रवक्ता सतेंद्र यादव ने बताया कि बोर्ड की परीक्षा रद्द होने के कारण विद्यार्थियों के दिमाग में कई प्रश्न चल रहे थे कि उनकों अब नम्बर किस हिसाब से दिए जाएंगे। कक्षा बारहवीं पास करने के बाद उन्हें कॉलेज/यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए क्या करना होगा आदि के साथ-साथ बारहवीं उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों के दिमाग में यह भी प्रश्न चल रहा था कि अब उन्हें अपना भविष्य संवारने के लिए क्या करना चाहिए। आदि प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों को इतिहास प्रवक्ता जयप्रकाश, गणित प्रवक्ता मुकेश तंवर, अंग्रेजी प्रवक्ता मनीषा यादव, सहित विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें अच्छे परीक्षा परिणाम को लेकर आश्वश्त किया तथा भविष्य में होने वाले प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार रखें, कॉमन इंर्टेंश टेस्ट, नीट, जेईई मैंस आदि की तैयारी में जूट जाना चाहिए। जिसके लिए अभी आपके पास उपयुक्त समय भी है। साथ ही साथ विद्यालय के चेयरमैन सतन सिंह ने विद्यार्थियों को इस बात के प्रति भी आश्वस्त किया कि अगर कोई भी विद्यार्थी बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो वह भविष्य में परीक्षा देकर अपने अंक सुधार सकता है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तंवर ने भी विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की परेशानी हो सकती है जिसे इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सभी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रहें और उन्हें अपना अर्धवार्षिक परीक्षा, यूनिट टेस्ट, प्री-बोर्ड सहित सभी प्रकार की पाठ्यसहगामी क्रियाओं में आवश्य भाग लेना चाहिए। इसी के अनुसार आपका परीक्षा परिणाम तैयार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *