ओमीक्रोन फैल रहा है, कृपया नए साल पर मेरे घर ना आए: राव इंद्रजीत सिंह

केस तेजी से बढ़े तो नांगल चौधरी में स्थगित हो सकता है आरती राव का दौरा


रणघोष अपडेट. नई दिल्ली


केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे नए साल पर मुबारकबाद देने के लिए उनके आवास पर नहीं आए। राव ने ओमीक्रान के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह मैसेज जारी किया है। राव ने जारी अपने विडियो में कहा कि नए साल पर काफी संख्या में लोग उन्हें बधाईयां देने आते हैं। इस बार मौजूदा हालात को देखते हुए मेरे पास आने से परहेज करें। किसी भी कार्य या बातचीत के लिए फोन पर बातचीत कर सकते हैं। राव ने अपनी बात में शनिचरवार शब्द का उपयोग किया। एक जनवरी को शनिवार भी है। ऐसे में राव की इस शब्दावली से साफ जाहिर होता है कि वे किसी शुभ अवसर को ग्रह की मनोस्थिति से भी देखकर चलते हैं।

केस बढ़े तो आरती राव का दौरा हो सकता है स्थगित

अगर कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होता है तो जनवरी माह में महेंद्रगढ़ जिले में राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव का इंसाफ मंच हरियाणा के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम भी स्थगित हो सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *