मोटर चालू करते समय हुआ हादसा, खेतों में जर्जर बिजली उपकरणों से लगातार बढ़ रही हैं दुर्घटनाएं
हाथनौदा (चौमूं)।
चौमूं उपखंड के सामोद थाना क्षेत्र के हाथनौदा गांव में शनिवार को एक बेहद दुखद और हृदयविदारक हादसा सामने आया, जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। खेत में मोटर चालू करते समय करंट लगने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल बराला पुत्र तेजपाल बराला, निवासी आंवला मंडी के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार राहुल अपने खेत पर पानी देने के लिए मोटर चालू कर रहा था, तभी अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। परिजन आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सामोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर चौमूं के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
⚡ जर्जर ट्रांसफॉर्मर और उपकरण बने जानलेवा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगे ट्रांसफॉर्मर, बिजली पोल और उपकरणों की हालत बेहद खराब है। वर्षों से इनकी मरम्मत नहीं हुई है और न ही नियमित निरीक्षण किया जाता है। इस कारण करंट लगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग से मांग की है कि खेतों में लगी हाई वोल्टेज लाइनों, ट्रांसफॉर्मरों और मोटर कनेक्शन की तत्काल जांच कर आवश्यक सुधार कार्य करवाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
😔 गांव में छाया शोक, युवा की असमय मौत से हर आंख नम
राहुल की असमय और दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। गांव के युवा, रिश्तेदार और पड़ोसी गहरे शोक में हैं। अंतिम संस्कार में सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए और प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की।