ड्रीम-11 के बाद टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर, अपोलो टायर्स ने मारी बाजी; 1 मैच के देगा इतने करोड़

Team India New Jersey Sponsor: ड्रीम-11 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिला गया है। टीम इंडिया की जर्सी पर अब अपोलो टायर्स का नाम छपेगा। अपोलो टायर्स का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ 2027 तक के लिए करार हुआ है। बीसीसीआई की ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम-11 के साथ डील रद्द होने के बाद नए टाइटल स्पॉन्सर की घोषणा हुई। भारतीय पुरुष टीम फिलहाल एशिया कप 2025 में बगैर स्पॉन्सर के खेल रही है। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में के बिना स्पॉन्सर के खेल रही है।

एक मैच के इतने करोड़ देगा अपोलो टायर्स

पीटीआई के अनुसार, अपोलो टायर्स द्वारा की गई तीन साल के डील की कीमत 579 करोड़ रुपये है। अपोलो टायर्स बीसीसीआई को एक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करेगा। यह ड्रीम 11 के साथ इसी अवधि के लिए हुए 358 करोड़ रुपये के समझौते से ज्यादा है। भारत का इंटरनेशनल क्रिकेट शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है, जिससे नए स्पॉन्सर को वैश्विक स्तर पर अहम पहचान मिलेगी। टायर क्षेत्र की इस बड़ी कंपनी के साथ हुए इस सौदे में 121 द्विपक्षीय मैच और 21 आईसीसी मैच शामिल हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आगामी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी पर नए स्पॉन्सर का नाम होगा या नहीं। यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा।

BCCI ने इस वजह से ड्रीम-11 से डील की रद्द

बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग अधिनियम 2025 के प्रचार और विनियमन के पारित होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम-11 का करार रद्द हुआ। बीसीसीआई ने ड्रीम-11 के हटने के बाद भारतीय टीम के टाइटल स्पॉन्सर अधिकारों के लिए इस महीन की शुरुआत में बोलियां आमंत्रित की थीं। पिछले महीने, संसद ने पैसे के जरिए खेले जाने वाले सभी ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने और ई-स्पोर्ट्स तथा ऑनलाइन सोशल गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए विधेयक पारित किया। यह कानून ऑनलाइन मनी गेम से संबंधित विज्ञापनों पर भी प्रतिबंध लगाता है, साथ ही बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ऐसे किसी भी गेम के लिए धन उपलब्ध कराने या हस्तांतरित करने से रोकता है।