पाकिस्तान के चलते हमसे बदला लेना चाहता है भारत, SCO सदस्यता रोक दी; अजरबैजान का बड़ा आरोप

तियानजिन, 2 सितंबर 2025। शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान भारत और अजरबैजान के बीच विवाद गहरा गया है। अजरबैजान ने आरोप लगाया है कि भारत ने उसकी पूर्ण सदस्यता की कोशिशों को रोक दिया है। अजरबैजानी मीडिया और राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव का कहना है कि यह कदम भारत ने पाकिस्तान के साथ उनके घनिष्ठ रिश्तों के कारण उठाया है।


अलीयेव का भारत पर आरोप

1 सितंबर को चीन के तियानजिन शहर में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन के दौरान अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अजरबैजान के खिलाफ “बदला लेने” की कोशिश कर रहा है।
अलीयेव ने साफ किया कि पाकिस्तान के साथ उनका भाईचारा भारत को कितना भी खले, लेकिन वह इस रिश्ते को प्राथमिकता देंगे।


पाकिस्तान का धन्यवाद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अलीयेव के इस समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि अप्रैल–मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के दौरान अजरबैजान का सहयोग सराहनीय रहा।


SCO में भारत और पाकिस्तान की भूमिका

SCO एक प्रमुख क्षेत्रीय संगठन है, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों पूर्ण सदस्य हैं। अजरबैजान वर्तमान में संवाद भागीदार (Dialogue Partner) है और लंबे समय से पूर्ण सदस्यता चाहता है।
भारत ने कथित तौर पर अजरबैजान की कोशिश का विरोध किया है। कारण है – पाकिस्तान और तुर्की के साथ अजरबैजान का रणनीतिक गठबंधन, कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का खुला समर्थन और चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव से जुड़ाव।