भाखड़ा-पौंग डैम से छोड़ा गया पानी: पंजाब डूबा संकट में, हरियाणा-यूपी तक अलर्ट

भाखड़ा और पौंग डैम से छोड़ा गया पानी, पंजाब में और बढ़ी परेशानी; हरियाणा-UP तक अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते बांधों में बड़े पैमाने पर पानी जमा है। इसके कारण बड़े पैमाने पर भाखड़ा नांगल डैम और पौंग डैम से पानी छोड़ा गया है। भाखड़ा नांगल बांध से 75 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो आमतौर पर 65 हजार रहता है। इससे सतलुज नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और आसपास के गांव प्रभावित हो रहे हैं।

पंजाब के रूपनगर जिले के प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने से पटियाला प्रशासन भी अलर्ट पर है। बारिश के लगातार जारी रहने से बाढ़ प्रभावितों के बचाव और राहत कार्यों में देरी हो रही है। मोहाली और कई अन्य जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

पंजाब में बाढ़ से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 3.50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। कई गांवों को खाली कराना पड़ा है। पाकिस्तान के पंजाब में भी हालात खराब हैं, जहां ढाई हजार से अधिक गांव डूब गए हैं और लाखों लोगों को पलायन करना पड़ा है।

इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम यूपी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर राहत कार्यों में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग की है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पंजाब दौरे पर आ रहे हैं। वे प्रभावितों से मुलाकात करेंगे और दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री लेकर पहुंचेंगे।