इस वक्त की बड़ी खबर हरियाणा से है जहां पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सीईटी परीक्षा रद्द कर दी है. प्रदेश में कल यानी शनिवार और परसों यानी रविवार को ये परीक्षा होनी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने मेरिट लिस्ट तय करते समय तथ्यों की जांच नहीं की और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है जिससे उम्मीदवार को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य है.
हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग दोबारा मेरिट लिस्ट बनाए इसके बाद परीक्षा आयोजित करे. मालूम हो कि परीक्षा रद्द करने को लेकर 100 से ज्यादा कैंडिडेट हाईकोर्ट पहुंचे थे.