स्विगी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसके मुताबिक यहां के एक पूर्व जूनियर कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपए के घपले के आरोप लगे हैं। बेंगलुरु स्थित फूड डिलिवरी कंपनी ने अपनी सालाना वित्तीय रिपोर्ट 2023-24 में इसका दावा किया है। बताया जाता है कि स्विगी ने मामले की जांच के लिए एक बाहरी टीम बिठाई है। साथ ही पूर्व कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कदम भी उठाया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने मामले से जुड़ी कोई अन्य डिटेल नहीं दी है। गौरतलब है कि स्विगी आईपीओ लाने वाली है। लेकिन उससे पहले ही कंपनी को बड़ा झटका लगा है।
ऑनलाइन फूड डिलवरी कंपनी ने चार सितंबर को एक रिपोर्ट जारी की थी। मनीकंट्रोल डॉट कॉम के मुताबिक इस रिपोर्ट में उसने बताया था कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी के एक जूनियर कर्मचारी ने 32.67 करोड़ रुपए का घपला किया है। पिछले कुछ साल में इस घपले को अंजाम देने वाला यह जूनियर कर्मचारी अब कंपनी को छोड़कर जा चुका है। कंपनी ने 31 मार्च, 2024 तक का ऑडिट किया है। इस दौरान पाया गया कि तकरीबन 33 करोड़ रुपए का एक्स्ट्रा खर्च हुआ है। इस खर्च का कंपनी के अन्य खर्चों से किसी तरह का लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं, इसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिल रहा है।