धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही BJP, असम विधानसभा में ‘नमाज ब्रेक’ खत्म होने पर भड़के मुस्लिम विधायक

असम विधानसभा में लंबे साल से चले आ रहे ‘नमाज ब्रेक’ को खत्म किए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए AIUDF महासचिव रफीकुल इस्लाम ने बीजेपी पर धार्मिक मामलों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इस्लाम ने कहा कि विधानसभा में 126 विधायकों में से 31 मुसलमान हैं। ऐसे में उन्हें ब्रेक देना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन बीजेपी धर्म के साथ खिलवाड़ कर रही है।

इस्लाम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, हमें शुक्रवार को 1 से डेढ़ घंटे का ब्रेक दिया जाता था। इससे पहले भी बीजेपी, एजीपी और जनता दल की सरकार रह चुकी है लेकिन तब किसी को कई समस्या नहीं थी। पिछले सत्र में बीजेपी ने ही नियमों में परिवर्तन कर दिया। तब भी हमने इसका विरोध किया था।