गुरुग्राम में सावन की शिवरात्रि पर कांवड़ियों के बीच खूनी संघर्ष, जमकर चले तलवार और डंडे; पूरी कॉलोनी बनी छावनी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज सावन की शिवरात्रि के दिन कांवड़ियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष होने का मामला सामने आया है। इस हमले में दोनों ओर के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इलाके में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-12 ए के प्रेम नगर में आज सावन की शिवरात्रि के मौके पर शिव मंदिर में गंगाजल चढ़ाने के बाद स्थानीय कांवड़ियों के एक गुट ने दूसरे गुट पर तलवारों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ और कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

कांवड़ियों के दो गुटों के बीच हुई खूनी संघर्ष की यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। हालात को काबू करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन नियंत्रण में है।

बताया जा रहा है कि 27 जुलाई को कांवड़ लेने जाते वक्त दोनों पक्षों में विवाद हुआ था, तब दोनों गुटों के कांवड़ियों ने शिवरात्रि पर गंगाजल चढ़ाने के बाद एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी थी।