आखिरकार मुख्यमंत्री मनोहरलाल के धारूहेड़ा को लेकर तस्वीर साफ हो गईं। वे 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे धारूहेड़ा नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद पर भाजपा- जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार राव मान सिंह के समर्थन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल ने सीएम दौरे केा लेकर मौके का दौरा किया। इस मौके पर इस चुनाव की विशेष प्रभारी पूर्व संसदीय सचिव अनिता यादव, इंचार्ज अभिमन्यु राव, जिला अध्यक्ष श्याम सुंदर सभ्ररवाल, पूर्व चेयरमैन राव इंद्रपाल, पूर्व पूर्व विधायक रामबीर पटौदी, अभिमन्यु राव, राव रमेश पालड़ी, राजकुमार रिढाऊ, सरपंच मलखान सिंह ,कैलाश पालडी, बिमला चौधरी, सतीश सरपंच , टेकचंद सैनी, राजबीर कालुवास, पवन खोला, जितेंद्र प्रधान , राम सिंह राव, राजेश सैनी , नरेश शर्मा, अभिषेक झांब, ओमप्रकाश गुप्ता, आरके बलवारिया, कमलेश डाबला ,मेनका सोनी, मोनू रंगा, ईश्वर सिंह, मोनू सैनी , सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर शनिवार को राव मंजीत जेलदार परिवार ने मान सिंह के लिए कार्यकर्ताओ के साथ डोर टू डोर अभियान चलाया।