Union Budget 2024: लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2024-25 का आम बजट पेश कर रही हैं. इस बार के बजट में युवाओं, महिलाओं और ग्रामीण विकास की झलक देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा किया है कि महिलाओं के विकास के लिए 3 लाख करोड़ रुपये की मदद दी जाएगी. उन्होंने घोषणा की कि कार्यबल में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए देश में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. इस आम बजट में स्किल प्रशिक्षण को लेकर भी अलग-अलग योजनाओं का ऐलान किया गया है. साथ ही स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए MSME के तहत कई योजनाओं की घोषणा की गई है.
इसके अलावा मौजूदा सरकार में सहयोगी दलों के राज्यों को भी मोदी सरकार ने खुलकर पैसा दिया है. आंध्र प्रदेश और बिहार में कई विकास परियोजनाओं के शुरुआत करने का ऐलान किया गया है. बिहार में चार एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 26000 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. बता दें कि निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री के तौर पर सातवीं बार बजट पेश कर रही हैं, जो एक रिकॉर्ड बन गया है. इस बार के आम बजट को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें हैं. निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना लाई जाएगी, 100 करोड़ रुपये तक के कर्ज के लिए गारंटी की जरूरत नहीं है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार नौकरी बाजार में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ (भविष्य निधि) योगदान देकर प्रोत्साहन देगी. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार जलवायु-अनुकूल बीज विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र, क्षेत्र विशेषज्ञों और अन्य को धन उपलब्ध कराएगी.