CNG की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी (CNG Price Hike) कर दी गई है. इस बार 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. सीएनजी की नई दरें आज यानी 14 दिसंबर से लागू हो रही हैं. यह बढ़ोतरी केवल दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में की गई है. आज से इन तीनों शहरों में सीएमजी की कीमतों में बदलाव हो गया है. इससे पहले नवंबर में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. अब दिल्ली में सीएनजी 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, नोएडा में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये से बढ़कर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. ग्रेटर नोएडा में 79.20 रुपये से बढ़कर 80.20 रुपये हो गया है. वहीं, गाजियाबाद में सीएनजी अब 79.20 रुपये की बजाय 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम पर मिलेगी. गौरतलब है कि दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम में अभी सीएनजी की कीमतों बढ़ोतरी की कोई खबर नहीं है. गुरुग्राम में सीएनजी फिलहाल 82.62 रुपये और फरीदाबाद में 79.34 रुपये प्रति किलोग्राम मिल रही है.