36 बिरादरी एकजुटता के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है : राव नरेंद्र सिंह

रणघोष अपडेट. नारनौल

 मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह ने क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र नारनौल के 1 दर्जन गांवों व शहर के विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा की  हर समाज से मिल रहा भारी समर्थन,आने वाले में समय मे प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर इशारा कर रहा है। राव नरेंद्र सिंह का गांव मे पहुंचने पर अनेक  युवाओं के द्वारा घोड़ी बग्गी , बाइक रैली व डीजे के साथ स्वागत किया गया। नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज समय तुलना करने का है। जिस प्रकार से कांग्रेस कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में सैकड़ो विकास कार्य हुए , जिसमे मुख्य रूप से पटिकरा में आयुर्वेदिक मेडिकल , अनेक पीएचसी , लघु सचिवालय , शहर में पानी व सीवरेज के लिए सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। आज जनता मौजूदा सरकार से जनता बेहद दुखी है। वह आने वाले चुनाव में 36 बिरादरी एकजुटता के साथ कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प ले चुके हैं। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि आज ना केवल हमारे क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस के प्रति हर वर्ग का प्यार व समर्थन मिल रहा है। जिस हिसाब से कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा प्रदेश देश मे सर्वाधिक रोजगार देने वाला था जो आज बेरोजगारी के मामले में देश मे पहले स्थान पर पहुंच गया । एक डेटा के अनुसार कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हरियाणा में बेरोजगारी दर 2.9 प्रतिशत थी जो आज बढ़ कर 9 प्रतिशत के करीबन पहुंच गई है । प्रदेश भर में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। युवा वर्ग रोजगार न मिलने के चलते पलायन करने पर मजबूर हैं ।