दिल्ली में लाल किले के पास एक कार में बम धमाका होने से अफरातफरी मच गई है। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुआ। ब्लास्ट इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी धमक दिखी और आग भड़क गई। कई कारें इस आग की चपेट में आई हैं और अब तक 8 लोगों के मरने और 25 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 7 टीमों को रवाना किया गया और दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट जारी है। यह धमाका कैसे हुआ और इसके क्या कारण हैं। इस संबंध में जानकारी का इंतजार है। फिलहाल पुलिस शुरुआत जांच में जुटी है।
पुलिस कमिश्नर बोले- धीमी गति से जा रहे वाहन में हुआ धमाका
Delhi blast live update: दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा, ‘6.52 बजे धीमी गति से रेड सिग्नल की तरफ जा रहे एक वाहन में धमाका हुआ। इस धमाके से आसपास की गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ। हर तरीके से हालात का जायजा लिया जा रहा है। सूचना मिलते ही NIA, FSL, फोरेंसिक और दिल्ली पुलिस सभी टीमें मौकें पर पहुंचीं हैं। फिलहाल जांच जारी है।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गृहमंत्री अमित शाह से बात
Delhi blast live update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए विस्फोट के बाद स्थिति का जायजा लिया है। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की और स्थिति पर पूरा अपडेट लिया।
NIA को जांच के आदेश, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची
Delhi blast live update: दिल्ली में हुए जोरदार धमाके के बाद फोरेंसिक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। उधर गृहमंत्री अमित शाह ने इस विस्फोट की जांच के आदेश NIA को दे दिए हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की
Delhi blast live update: गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की करते हुए कार में हुए धमाके को लेकर जानकारी ली है। इसके साथ ही शाह ने IB चीफ से भी जानकारी ली है।