Deputy CM Premchand Bairwa पहुंचे शाहपुरा, उपेन यादव के नेतृत्व में हुआ स्वागत। भाग्योदय संस्था की निःशुल्क कोचिंग का अवलोकन किया और विकास कार्यों पर आश्वासन दिया।

डिप्टी मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा शनिवार को जयपुर से बहरोड़ जाते समय शाहपुरा के खोजावाला मोड़ पर भाजपा प्रधान कार्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेता उपेन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारों के बीच बैरवा का अभिनंदन किया।
स्वागत के बाद डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन के उत्थान और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। योजनाएं तभी सार्थक होंगी, जब वे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेंगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाएं।
बैरवा ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। इस दिशा में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।
इसके बाद डिप्टी सीएम भाग्योदय संस्था पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेता उपेन यादव द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग सेंटर का अवलोकन किया। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए बैरवा ने कहा कि मेहनत और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विशेष रूप से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि “बालिका अगर पढ़ेगी तो पूरा परिवार और समाज प्रगति करेगा।”

डिप्टी सीएम ने उपेन यादव की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क कोचिंग से आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ सकेंगे। यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी है।
इस मौके पर उपेन यादव ने शाहपुरा के विकास को लेकर कई मांगें रखीं, जिनमें ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, स्वीकृत बस स्टैंड का निर्माण, शाहपुरा रोडवेज यूनिट को बस आगार में क्रमोन्नत करने, 50-50 चालक व परिचालक की नियुक्ति, महिला महाविद्यालय में अंग्रेजी व रसायन विज्ञान विषय के पद सृजित करने और शाहपुरा में विधि महाविद्यालय खोलने की मांग शामिल रही।
डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधान पिस्ता देवी, गुड्डू सैनी, किरण देवी, फूलचंद बड़बड़वाल, बसन्त पंच, चंद्रशेखर व्यास, कमलेश गर्ग, गंगाराम कुमावत, विनोद भाया, जितेंद्र सिंह, मुरलीधर खोस्या, प्रेम चंद जांगिड़, रामेश्वर गुर्जर, एडवोकेट जेपी लोमोड, हरीश टेलर, महावीर कुमावत, कैलाश थालौड़ सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।